मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) कैंपस और कॉलेजों में ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्सों की शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्थगित परीक्षाओं की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। वहीं एक मार्च से होने वाली परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वे पूर्व परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी।
कैंपस और कॉलेजों में 25 फरवरी से यूजी और पीजी के सभी सेमेस्टर कोर्सों की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। इन परीक्षाओं में सवा लाख के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। 27 फरवरी को भी दो पालियों में परीक्षा रखी गई थी। 27 फरवरी को संत रविदास की जयंती है, इसको लेकर विवि में अधिकारियों से शिकायत की गई कि रविदास जयंती पर छुट्टी होनी चाहिए।
इसके बाद विवि प्रशासन ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्थगित परीक्षा की नई तिथि बाद में विवि की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। अन्य परीक्षाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी। इस संबंध में सभी कॉलेजों को निर्देश जारी किए गए हैं।