लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाई स्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को परीक्षा की बहुप्रतिक्षित समय सारिणी घोषित की है। हाई स्कूल और इंटर में कुल 56 लाख 3 हजार 813 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 31,47,793 छात्र एवं 24,56,020 छात्राएं है।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा -2021 की समय सारिणी घोषित की। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 10 मई तक 12 कार्य दिवस में संपन्न होगी। परीक्षा में 16,74,022 छात्र एवं 13,20,290 छात्राओं सहित कुल 29,94,312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से 12 मई तक 15 कार्य दिवस में संपन्न होगी। परीक्षा में 14,73,771 छात्र एवं 11,35,730 छात्राओं सहित कुल 26,09,501 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा -2021 में बोर्ड परीक्षा 2020 की तुलना में 7,006 परीक्षार्थी कम हुए हैं। इस बार 56,03,813 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि 2020 में 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। हाई स्कूल में 2020 की तुलना में 30,168 परीक्षार्थी कम हुए हैं जबकि इंटर मीडिएट में 23 हजार 162 परीक्षार्थी बढ़े हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए काफी समय मिला है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को एक पर्व मानते हुए  पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह के साथ परीक्षा दें।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित रहा। विभाग ने बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की थी। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कम हुए पाठ्यक्रम के आधार पर ही होगी।