ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
एटा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एटा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया है. आरोप है कि बोलेरो सवार 5 लोगों ने हमले का प्रयास किया. प्रत्याशी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने 5 में से 2 आरोपियों को दबोच लिया. वहीं, मौके से 3 लोग भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवारों ने काफी दूर तक रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की घटना सामने आ चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां की गाड़ी के आगे बोलेरो कार लगाने के बाद हमले का प्रयास किया गया. चुनाव प्रचार के दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. हमले की सूचना पर बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां के आवास पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच गए. जुनैद मियां ने कहा कि मेरे साथी और विपक्ष के लोग जनसमर्थन से बौखला गए हैं. जैथरा थाना इलाके में हुई घटना के बाद बसपा नेता के अलीगंज आवास पर भीड़ एकत्रित हो गई.

बसपा प्रत्याशी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
अमरोहा में बीएसपी प्रत्याशी के कार्यालय पर पुलिस पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. प्रत्याशी नवेद अयाज ने बताया कि पुलिस पर तोड़फोड़ का आरोप है. पुलिस की ओर से अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है. कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए हैं. अमरोहा विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी हैं नावेद अयाज.

पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
बता दें कि पिछले हफ्ते ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश में हमला हो गया था. ओवैसी ने बताया था कि उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं. यह घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई थी. यही नहीं, ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया था. वहीं, ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना को लेकर यूपी पुलिस जांच में जुट गयी थी. यही नहीं, पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.