लखनऊ| उत्तर प्रदेश शासन ने मुजफ्फरनगर एसएसपी समेत 22 आईपीएस का गुरुवार को ट्रांसफर कर दिया. डीसीपी आगर कमिश्नरेट सोनम कुमार का तबादला हुआ है. संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बने हैं. कासगंज के नए एपी सौरभ दीक्षित बने हैं. संजय कुमार एसएसपी इटावा होंगे. प्राची सिंह श्रावस्ती जिले की कप्तान बनाई गई हैं. जालौन के एसपी के इलाई राजा बनाए गए हैं. राजीव कुार सक्सेना को अरविंद कुमार मौर्य को एसपी यातायात निदेशालय भेजा गया है. रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट होंगे. बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात के एसपी बनाए गए हैं. दीपक भुकड़ हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं. केशव कुमार बलरामपुर के एसपी होंगे.