मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पिछले चौबीस घंटों में जनपद के तीन थानों में दो भाजपा व एक बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मीरापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर अपने समर्थकों संग दर्जनों गाड़ियों के काफिले से साथ रविवार शाम मीरापुर पहुंचे थे। मीरापुर में कई स्थानों पर हुए स्वागत के दौरान आचार संहिता व कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ था। इसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता व कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाता है तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

कुटेसरा में बिना अनुमति चुनावी सभा करने के आरोप में पुलिस ने बसपा उम्मीदवार सलमान सईद समेत दर्जनों अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में चुनावी सभा की वीडियो वायरल हुआ था। उसकी जांच कराई गई। रविवार बसपा उम्मीदवार ने आयोग की बंदिश के बावजूद गांव में चुनावी सभाएं की थीं। जिसमें काफी भीड़ एकत्र थी। प्रशासन से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी।

भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक भी भीड़ के साथ कस्बा तथा देहात क्षेत्र में पहुुंचे थे। भाजपा प्रत्याशी का समर्थकों के साथ पैदल जुलूस निकालना तथा ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में आचार संहिता, धारा 144 तथा कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन होता दिख रहा था। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि रविवार देर रात विधायक उमेश मलिक, पवनीश, राजेश संगल, संगीत गर्ग, कुलदीप बागड़ी, जोनी, अनिरुद्ध, संजय, श्याम, राधे, राजन, पप्पू व भोपाल सहित 50-60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा है।