मुज़फ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र में बीती रात कावड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी कर रहे एक होम गार्ड की लाश सड़क पर पड़ी मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने होम गार्ड का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र में गांव कासम पुर खोला निवासी होम गार्ड प्रमोद कुमार की ड्यूटी कावड़ यात्रा में लगी हुई थी। बीती देर रात होमगार्ड का शव व उसकी बाईक ग्राम शिवपुरी के निकट सड़क किनारे पड़ी मिली। होमगार्ड का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक होम गार्ड का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन में लग गई। सीओ जानसठ ने बताया कि मृतक होम गार्ड की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।