मुजफ्फरनगर। जनपद में जिला प्रशासन में रविवार के दिन लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया है। इससे व्यापारियों में खुशी हैै और त्यौहार के इस सीजन में उन को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में जिलाधिकारी की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने को लेकर team11 के साथ-साथ सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए सख्त फैसले लिए इनमें पूरे प्रदेश में रविवार के दिन लॉकडाउन रखने का फैसला भी शामिल है शनिवार की रात्रि 9:00 बजे से सोमवार की सुबह 5:00 बजे तक यह लोग डाउन जारी रहेगा लेकिन देर शाम जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे ने जानकारी दी कि मुजफ्फरनगर में रविवार का लोक डाउन लागू नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसकी जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन जिलों को भेजी गई है उसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन जनपदों में पंचायत चुनाव चल रहे हैं वहां पर रविवार लॉक डाउन की आदेश लागू नहीं रहेगा इसलिए निर्णय लिया गया है कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में रविवार का लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया कि जनपद में 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के 4 पदों के लिए मतदान संपन्न कराया जाना है उन्होंने बताया कि रविवार का लोक डाउन नहीं होने के बावजूद भी प्रशासन अनावश्यक आवागमन की इजाजत नहीं देगा।