मुजफ्फरनगर। कवाल कांड के बाद 2013 में भड़काऊ भाषण देंने के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा, नूर सलीम व मौलाना जमील कोर्ट में पेश हुए। मामले में अब विचार के लिए 13 सितंबर की तारीख लगाई गई है।
गत 2013 में कवाल कांड के बाद खालापार में शहीद चौक पर एक पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आज पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम व पूर्व विधायक मौलाना जमील, पूर्व सभासद असद जमा सहित आठ आरोपी विशेष अदालत में पेश हुए। आरोपियों के वकीलों ने चार्ज लगने को लेकर बहस की। अदालत के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय ने अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर नियत की है। आरोपियों की ओर से वकील चन्द्रवीर सिंह, फ़िरोज़ राना, नकली त्यागी ने बहस की। जबकि असद जमा ने अपनी तरफ से खुद बहस की।