मुजफ्फरनगर। जानसठ तहसील के राजपुर कला गांव में किसान की पुराली जलाते वक्त गन्ने के खेत में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान खेत में पराली जला रहा था उसी दौरान गन्ने के खेत में अचानक आग लगी, जिससे किसान राजपाल की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। हादसे के बाद किसान के परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रसासन मौके पर पंहुचा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।