मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी की राजनीति में आज एक ओर बडा धमाका हुआ। प्रियंका गांधी के लखनऊ में 40 प्रतिशत 2022 विधानसभा में महिलाओं को टिकट देने के ऐलान के दिन मंगलवार को ही सलाहकार हरेन्द्र मलिक ने पार्टी छोड़ दी है। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने मुजफ्फरनगर में प्रेस कांफ्रेस करके पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेटे पंकज मलिक ( उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ) भी साथ आए तो ठीक रहेगा, फिलहाल वह राजनीति स्वतंत्र है। कयास लगाया जा रहा हरेंद्र मलिक व उनके बेटे समाजवादी पार्टी में जल्द ही शामिल हो सकते है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरेंद्र मलिक ने बताया विषम परिस्थितियों से मैंने पार्टी की सदस्यता, चुनाव अभियान समिति, प्रियंका गांधी के सलाहकार रुप में इस्तीफा दिया है। मैं 18 साल कांग्रेस रहा हूं। राजनीतिक आदमी हूं राजनीति तो करुंगा। बीजेपी और हमारी आइडियोलॉजी दूसरी है। आज हम सिर्फ जानकारी देने के लिए बुलाए है। जल्द ही आगे के फैसले पर आप सभी से बात करुंगा।
अभी-अभीः पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने किया कांग्रेस छोडने का ऐलान, भाजपा में जाने के सवाल पर दिया ये जवाब, देखें वीडियो #UPElections2022 #Muzaffarnagar #harendramalik pic.twitter.com/dcYFJ9lyJ0
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 19, 2021
कांग्रेस ने पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मदद के लिए गठित सलाहकार परिषद में चार सदस्य नियुक्त किये गए थे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रियंका वाड्रा की सलाहकार परिषद के लिए चार सदस्यों की नियुक्ति को अनुमोदित किया गया था। उन्होंने बताया कि जिन चार सदस्यों को सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया गया है उनमें कांग्रेस नेता राकेश सचान, आचार्य प्रमोद कृष्णन, हरेंद्र मलिक और बेगम नूर बानो शामिल रहे।
चौधरी चरण सिंह की दलित मजदूर किसान पार्टी के टिकट पर 1985 में खतौली से धमाकेदार जीत दर्ज कर हरेन्द्र मलिक ने राजनीति में जोरदार दस्तक दी। इसके बाद हरेन्द्र मलिक 1989 व 1993 में जनता दल से जीते, लेकिन 1996 में भारतीय किसान पार्टी से चुनाव लड़कर भी वह हार गए, जबकि 1998 में मुजफ्फरनगर से उन्होंने सपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा। वे इनेलो से राज्यसभा सांसद भी रहे। इसके बाद हरेन्द्र मलिक कांग्रेस में भी आए और 2009 में भी उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>