मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों व कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के आदेश पर जनपद के सभी स्कूल-कॉलेज दो अगस्त तक बंद रहेंगे। कोई भी शिक्षण संस्थान खुला मिलने पर कडी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। हरिद्वार से पवित्र कावड़ लेकर आ रहे श्रद्धालु उत्तराखंड बार्डर से मुजफ्फरनगर जनपद में प्रवेश कर रहे हैं। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जनपद में रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र में भी धीरे-धीरे आवागमन के अधिकतर रास्ते बंद होते जा रहे हैं।

कांवड़ियों का ज्वार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए डीआइओएस ने राजेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं मदरसा बोर्ड तथा डिग्री कालेज एवं तकनीकी संस्थाओं में 26 जुलाई से दो अगस्त तक का अवकाश घोषित करने की घोषणा की है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य और विद्यालय संचालकों से निर्धारित तिथियों के दौरान विद्यालय बंद रखने को कहा है। चेतावनी दी है कि यदि अवकाश मेंं कोई विद्यालय खुला पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में पढ़ते हैं 4.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं
जनपद के विभिन्न परिषदीय, माध्यमिक और सीबीएसई स्कूल तथा डिग्री व व्यवसायिक कालेज सहित मदरसा बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों में 4.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कावड़ यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्जन के चलते स्कूल-कालेज आने-जाने में छात्र-छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक-दो दिन के भीतर कांवड़ यात्रियों की संख्या में और भी बढोतरी होने की आशा है। जिसको ध्यान में रखते हुए स्कूल कालेज बंद करन का निर्णय लिया गया है।