मुजफ्फरनगर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बैठक के दौरान खतौली से विधायक मदन भैया और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के वाहनों में तोड़फोड़ की गयी है। सूत्रों के अनुसार पांच से छह गाड़ियों को पथराव कर तोड़ा गया है।
दोनों नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश बताया है और इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। सूत्रों के अनुसार मौके से कई बोतलें भी मिली हैं जिनमें पेट्रोल भरा हुआ है। दोनों नेताओं ने घटना में असामाजिक तत्वों की उपस्थिति से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद ऐसी हरकतों पर उतर आई है।