मुजफ्फरनगर। जिले में सड़कों की दशा बदलने के लिए राज्य सरकार के प्रोजेक्ट अब धरातल पर आने लगे हैं। जानसठ रोड के फोरलेन कार्य की शुरूआत के बाद अब शहर के बीच से गुजर रहे जीटी रोड का कायाकल्प भी शुरू करा दिया गया है। करीब 15 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का आज केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इसके साथ ही लोग निर्माण विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए कार्य भी प्रारम्भ करा दिया है। इस प्रोजेक्ट के अनुसार वहलना चौक तक सड़क को फोरलेन बनाया जायेगा। जबकि इसके आगे सड़क का चौड़ीकरण कार्य कराते हुए सड़क किनारे आरसीसी का नाला भी निर्मित कराया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए शासन ने पहली किस्त की धनराशि अवमुक्त कर दी है। मंत्रियों ने अफसरों को समयावधि के भीतर ही निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये हैं।
रविवार को मेरठ रोड पर नुमाइश कैम्प के पासा आयोजित कार्यक्रम के दौरान डा. संजीव बालियान व कपिल देव अग्रवाल ने गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग के चौडीकरण, सुदृढ़ीकरण तथा आरसीसी नाला निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शिलान्यास करते हुए शुभारंभ किया। राज्य योजनांतर्गत दिल्ली नीतिपास मार्ग ;गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तकद्ध जीटी रोड के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आरसीसी नाला एवं बॉक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कांें के निर्माण के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधायें दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत 15 करोड़ 77 लाख 52 हजार रूपये है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की किरण अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कपिल देव ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं के अनुरूप क्षेत्र में विकास हो रहा है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि राज्या योजना के अन्तर्गत गुप्ता रिसोर्ट से रामपुर तिराहे तक जीटी रोड के करीब 3.5 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और सृदृढ़ीकरण का कार्य आज से प्रारम्भ करा दिया गया है। मंत्रियों द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए शासन से पहली किस्त के रूप में 3.90 करोड़ रुपये की धनराशि विभाग को प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में गुप्ता रिसोर्ट से वहलना चौक तक सड़क फोरलेन में तब्दील की जायेगी। जबकि रुड़की चुुंगी से रामपुर तिराहे तक सड़क का चौड़ीकरण करते हुए डिवाईडर बनवाया जायेगा। इस बीच बामनहेरी पुल के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए नौ महीने का समय निर्धारित किया गया है। हम समय से ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करा पायेंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, प्रवीण खेड़ा, कमल शर्मा, पवन सभासद, राजेश पराशर के साथ ही नुमाइश कैम्प के क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।