ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर के द्वितीय निरीक्षण के लिए चार फरवरी की तिथि जांच के लिए रखी गई थी, लेकिन जिले की छह विधानसभाओं के लिए 11 प्रत्याशी अपना व्यय रजिस्टर दिखाने के लिए प्रस्तुत नहीं हुए। सहायक नोडल प्रभारी व्यय वरिष्ठ कोषाधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए लिखा है। आरओ ने सभी को नोटिस जारी कर दिया है।
जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए गए हैं, इनमें बुढ़ाना के आप प्रत्याशी देवेंद्र मलिक, कांग्रेस के देवेंद्र कुमार, चरथावल के ऑल इंडिया मजलिस पार्टी के ताहिर हुसैन, आप पार्टी के यावर रोशन, निर्दल प्रत्याशी अजय कश्यप शामिल है। पुरकाजी के सुनील कुमार, नीलम देवी, सुनीता देवी, मुजफ्फरनगर के धर्मेंद्र कुमार, खतौली के मनोज पंवार, मीरापुर के परवेज आलम ने अपना रजिस्टर कोषागार में व्यय प्रेक्षक के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया, जिसके कारण इन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। जो प्रत्याशी दोनों बार अपना व्यय रजिस्टर दिखाने में असफल रहे हैं, उन्हें तीन दिन बाद अपना व्यय रजिस्टर न प्रस्तुत करने पर उनके द्वारा प्राप्त की गई वाहन स्वीकृतियों को वापस ले लिया जाएगा।