मुजफ्फरनगर। शहर में आज दोपहर बाद बदमाशों ने दो अलग-अलग स्थानों पर सेल्स टैक्स विभाग के कर्मचारी तथा एक अध्यापिका से लाखों रुपये की नकदी छीनकर सनसनी फैला दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहल्ला बसंत विहार निवासी पवन कुमार सेल्स टैक्स विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। आगामी 14 फरवरी को उसकी बेटी की सगाई होनी है। वह सगाई के कार्यक्रम के लिए गुरुवार को कोर्ट रोड स्थित देना बैंक से 75 हजार रुपये निकालकर लाया था। उसके पीछे बैंक से दो साइकिल सवार बदमाश लग गए। जब वह फायर बिग्रेड कार्यालय की बराबर वाली गली में पहुंचा तो पीछे से आए साइकिल सवारों ने उसे जबदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह सडक पर गिर गया। साइकिल सवार बदमाशों ने ही उसे सडक से उठाया और उसके कपडे साफ किए। इसी बीच बदमाशों ने उसकी जेब से 75 हजार की नकदी साफ कर दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। कुछ दूर चलने के पश्चात सेल्स टैक्स कर्मचारी ने अपनी जेब को देखा तो उसकी जेब में पैसे नहीं दे। उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहंुचे। उन्होंने पीडित से घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पुलिस नकदी लेकर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना के संबंध में थाने पर तहरीर दी गयी है।

उधर, बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी करके लौट रही स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य की पत्नी तथा सरकारी स्कूल की अध्यापिका पर हमला करते हुए बाईक सवार बदमाशों ने नकदी से भरा पर्स और मोबाईल लूट लिया। भरे बाजार और दिन-दहाडे शहर के बीचो-बीच हुई लूट की इस वारदात से हडकंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल लाईन पुलिस ने घटनास्थल की जांच पडताल करते हुए बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। मगर सफलता हाथ नही लग सकी।

जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन व स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य सुभाष चौहान की पत्नी विनिता गुरूवार को घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी। खरीदारी करने के बाद घर लौट रही विनिता जब घर के करीब मौहल्ला साकेत कालोनी में पहुंची तो उसी समय बाईक पर सवार होकर आये बदमाशों ने महिला पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से महिला बुरी तरह से घबरा गई। बदमाश उनके हाथ से पर्स और मोबाईल फोन लूटकर बाईक को तेजी से भगाकर फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा लूटे गये पर्स में लगभग 15 सौ रूपये की नकदी और कुछ जरूरी सरकारी कागजात थे। भरे बाजार और दिनदहाडे हुई महिला से लूट की इस वारदात से आसपास के इलाके में हडकंप मच गया। लूट की वारदात की जानकारी पाकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पडताल की। पीडित की ओर से सिविल लाईन थाने में लिखित तहरीर देतें हुए मामले का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने कहा है कि घटना का जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जायेगा।