मुजफ्फरनगर। जनपद के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आ रही है। जनपद में आज कोरोना का सिर्फ एक मरीज सामने आया है, जबकि 7 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज एक कोरोना पॉजिटिव मिला है जबकि 7 को डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में एक्टिव केस की संख्या 67 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज बुढ़ाना से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।