मुजफ्फरनगर। रालोद के टिकट पर बिजनौर लोकसभा से सांसद चुने जाने के बाद चंदन चौहान ने विधायक पद से त्याग पत्र दे दिया है। अब मीरापुर विधानसभा सीट खाली हो गई है। सांसद चंदन चौहान अब लोकसभा में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उठाएंगे।
सूबे के डिप्टी सीएम रहे नारायण सिंह के पौत्र चंदन चौहान 2022 के विधानसभा चुनाव में मीरापुर सीट से रालोद के टिकट पर विधायक चुने गए थे। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा-रालोद गठबंधन से उन्हें बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया, जहां उन्होंने सपा के दीपक सैनी को शिकस्त दी।
सांसद चुने जाने के बाद बृहस्पतिवार को वह लखनऊ पहुंचे और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के नाम लिखित इस्तीफा प्रमुख सचिव को दिया। अब चंदन चौहान लोकसभा में क्षेत्र के लोगों को प्रतिनिधित्व करेंगे।
राजनीतिक दलों ने मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंथन शुरू कर दिया है। भाजपा-रालोद गठबंधन में यह सीट किसके हिस्से में आएगी, यह भी देखने वाली बात होगी। सपा और आजाद समाज पार्टी के नेता भी टिकट के लिए अपनी-अपनी दावेदारी में जुट गए हैं। रालोद नेता भी सीट का गुणाभाग कर रहे हैं।