मुजफ्फरनगर, खतौली। सलावा में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में विरोध का डर भी पुलिस प्रशासन को सता रहा है। पुलिस ने संभावित विरोध करने वालों की सूची तैयार की है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और विपक्ष के 13 जिला पंचायत सदस्यों का नाम भी पुलिस की सूची में दर्ज है।

पुलिस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खुफिया विभाग ने रिपोर्ट दी है कि विपक्ष के 13 जिला पंचायत सदस्य प्रधानमंत्री का विरोध कर सकते हैं। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी जिला पंचायत कार्यालय के धरने में विरोध के संकेत दिए थे। पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें धनगर समाज, फिशरमैन कांग्रेस कमेटी, मेरठ-शामली मार्ग के गांव बिटावदा में आंदोलन कर रहे किसान, दिल्ली-देहरादून हाईवे किसान संघर्ष समिति के अलावा बुढ़ाना क्षेत्र निवासी रीता चौधरी का नाम भी शामिल है।

जिल में लगाई धारा 144
खतौली। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए खतौली थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सीमा क्षेत्र में हेलिपैड एवं वीवीआईपी पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। इन क्षेत्रों में किसी प्रकार का ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत कार्रवाई होगी। थानों के प्रभारी निरीक्षक निगरानी करेंगे।