मुजफ्फरनगर। आज सिखरेडा गांव के जंगल में खेत पर काम करने जा रहे किसानों को एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त की के लिए उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव सिखरेडा के जंगल में आज एक युवक की लाश पड़ी मिलने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक की शिनाख्त के लिए कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका। मीरापुर थाना प्रभारी मगनवीर सिंह गिल ने बताया कि आज सिखरेडा के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की आयु करीब 30-32 साल है। उसके शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं मिला है। शिनाख्त के लिए ग्रामीणों को भी बुलाया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं होने पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक का शव कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां पर डाला गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
दूसरी ओर शुक्रवार को ही पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव भेसानी में गांव तेजलहेड़ा निवासी 40 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।