मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम के बिजलीघर पर तैनात एसएसओ की बीती रात गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर एसपी देहात, सीओ बुढाना भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम निवासी बिशम्बर का पुत्र 40 वर्षीय उपेंद्र सौरम में ही स्थित बिजलीघर पर तैनात था। बीती रात उपेन्द्र घर से खाने का टिफिन लेकर रात करीब 10 बजे अपनी डयूटी करने बिजलीघर पहुंचा, जहां देर रात उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी गई।
मुजफ्फरनगर में बिजलीघर पर तैनात एसएसओ की गर्दन काटकर हत्या, भारी फोर्स के साथ पहुंचे अफसर, देखें वीडियो @muzafarnagarpol @Uppolice #muzaffarnagar pic.twitter.com/MFVVM2TZXJ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) June 11, 2022
आज सुबह जैसे ही उपेन्द्र की हत्या की खबर फैली, पूरे गांव में हडकंप मच गया। मौके पर लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात, सीओ बुढाना, एसडीएम बुढाना तथा शाहपुर थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेने की कार्यवाही शुरु की तो ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के खुलासे के लिए डॉग स्क्वॉयड ओर फॉरेंसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया है।