मुजफ्फरनगर। जनपद में अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। आज रुडकी रोड पर बन रही मार्किट को सील कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुडकी रोड पर नावल्टी सिनेमा के स्थान पर बनाई जा रही मार्किट में आज दोपहर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची। टीम ने अवैध रूप से बनाई जा रही मार्केट पर कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया। नॉवल्टी सिनेमा के स्थान पर बन रही इस मार्किट में लगभग 40 दुकानें बनकर तैयार हो चुकी है। सील की गई प्रॉपर्टी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।