मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थाना प्रभारियों से लेकर सिपाहियों तक जमकर तबादले किए गए। देर शाम महिला थाना प्रभारी सहित तीन थानों के इंचार्ज बदल दिए गए। कुछ थाना प्रभारियों को गैर जनपद तबादला होने के कारण कार्यमुक्त किया गया।

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा शुक्रवार देर शाम थाना तितावी, रामराज और महिला थाना प्रभारियों को गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण आज कार्यमुक्त कर दिया इसके साथ ही नए थाना प्रभारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है। महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान को गैर जनपद स्थानांतरण कर दिए जाने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा उपनिरीक्षक निधि चौधरी को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है इसके साथ ही शहर कोतवाली के अंतर्गत खालापार चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम को तितावी थाना का नया इंचार्ज बनाया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अपने पी आर ओ उप निरीक्षक सुदेश कुमार को थाना रामराज का प्रभारी बनाया है।

शुक्रवार का दिन मुजफ्फरनगर पुलिस की ओवरहालिंग के लिए यादगार बना। एसएसपी अभिषेक यादव ने जहां डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा तबादला किये गये 57 उप निरीक्षकों को गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त किया, वहीं जनपद में तैनात 20 उप निरीक्षकों को नये दायित्व दिये तो शाम के समय जनपद के छह थाना प्रभारियों को इधर से उधर करते हुए पुलिस में हलचल मचा दी। शुक्रवार को जनपद से बाहर स्थानान्तरित हुए प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष के कार्यमुक्त होने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष के स्थानान्तरण किये गये। सूची निम्न प्रकार है।