मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा दवा व्यापारी नेता की पत्नी से लूट के मामले में एक शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा 02 दिन पूर्व साकेत कालोनी थाना क्षेत्र सिविल लाइन में महिला से पर्स व मोबाइल लूट की गयी थी। अभियुक्त द्वारा मुजफ्फरनगर के अन्य क्षेत्रों में भी चैन स्नैचिंग व मोबाइल एवं पर्स लूट की घटना को कारित किया गया है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनस पुत्र इस्लामूद्दीन निवासी मल्लहूपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर है। उसके पास एक तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, एक स्कूटी (घटना में प्रयुक्त), 09 मोबाइल फोन जिसमें 01 मोबाइल दो दिन पूर्व साकेत कालोनी से महिला से लूटा गया था- CN-56/21 से सम्बन्धित है।
अभियुक्त ऑटोरिक्शा में बैठी महिलाओं को पीछा करते थे तथा जैसे ही महिला रिक्शा से उतर कर चलती थी तभी अभियुक्त पीछे से स्कूटी पर आते थे तथा महिला से पर्स व मोबाइल छीन कर उसे गिरा देते थे तथा भाग जाते थे। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त पर लूट व अन्य धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।