नई दिल्ली । मौसम विभाग ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उससे सटे म्यांमार तट पर स्थित है। आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ व मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 सितंबर के आसपास उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने और फिर बाद के 2-3 दिनों के दौरान ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक चिह्नित निम्न-दबाव क्षेत्र और संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण और सक्रिय मानसून ट्रफ के प्रभाव में है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि उत्तराखंड में 19 से 22 सितंबर के बीच अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा दर्ज होने की आशंका है। वहीं 17 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भारी बरसात की संभावना है। जबकि 18 से 22 सितंबर तक पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।
आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को पश्चिम मध्यप्रदेश में 17 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं 21 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बरसात की संभावना है। ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी 18 सितंबर से बारिश की गतिविधि में वृद्धि देखी जा सकती है। छत्तीसगढ़ और झारखंड में 20 से 22 सितंबर के बीच भारी वर्षा होने की संभावना है।