मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में युवक से मारपीट करते हुए आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रामपुरी निवासी अजीत ई रिक्शा रिपेरिंग का काम करता है। वह दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में अश्वनी ने स्कूटी से उसे टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथी राकेश त्यागी व दो अज्ञात को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने लोहे के सरिए से उससे मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे।