मुजफ्फरनगर. जिले में कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी हाईवे पर मंसूरपुर के पास मेरठ से आ रही सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई, तभी उसके पीछे आ रहे ट्रक ने भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सडक किनारे खडा एक चौकीदार भी हादसे का शिकार हो गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने से ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने बेगराजपुर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया है, इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने खुलवाकर यातायात सुचारू कराया।

मंसूरपुर में शनिवार की सुबह दिल्ली देहरादून हाईवे पर नरा-जड़ौदा में सड़क दुर्घटना के चलते रोडवेज बस चालक व चौकीदार की मौत हो गई तथा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायल को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी-30 एटी-2566 मेरठ से मुजफ्फरनगर आ रही थी। बस जब मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नरा-जड़ौदा में हाईवे पर पहुंची, तो कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में बस चालक जनपद हापुड़ के इनायतनगर निवासी रणजीत पुत्र महावीर की मौत हो गई। इसी दौरान यहां खड़े जनपद देवरिया के गांव छपरा निवासी हाल निवासी नरा रामदेव पुत्र मंगरु की वाहनों की चपेट में आकर मौत हो गई। रामदेव मंसूरपुर में एक बाग में चौकीदार था। वहीं ट्रक चालक बलवान पुत्र दुमा निवासी गांव कजली, जनपद जालौन घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घायल को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।