मुजफ्फरनगर। काली नदी में पानी बढ़ने से मुजफ्फरनगर शहर के लिए संकट खड़ा हो गया है। नदी के किनारे के खेतों में खड़ी फसल पानी में डूब गई है। शहर में नदी किनारे बने मकानों में पानी भर गया है। लगातार पानी बढ़ने से शहर के सैकड़ों परिवारों में दहशत का माहौल है।
पहाड़ों पर बारिश से शहर के किनारे बहने वाली काली नदी उफान पर है। नदी के किनारे के खेत पानी में डूब गए हैं। खेतों में खड़ी किसानों की फसल डूब गई है। यही नहीं पानी लगातार बढ़ता जा रहा है और किनारे के घरों में पानी घुस गया है। शहर के न्याजुपुरा, गौशाला रोड, प्रेमपुरी के निचले हिस्से के सैकड़ों मकानों में पानी भर गया।
गोशाला रोड के कल्लू, भोलू, अंकित, अनुज वर्मा, मोनू, सुशील, राजू, रूपक, मोहित मित्तल, आदेश के घर में पानी घुस गया है। कहना है कि रात से लगातार पानी बढ़ रहा है। इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो लोगों को मकान खाली करने पड़ेंगे। एसडीएम परमानंद झा का कहना है कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।
गोशाला रोड के लोगों का कहना है कि 15 साल बाद नदी में इतना पानी आया है। यहां के रहने वाले विपिन मित्तल कहते हैं कि 15 साल पहले नदी में इतना पानी आया था।