मुजफ्फरनगर। जिला पुलिस प्रशासन कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी में दिन-रात जुटा है। कांवड यात्रा की निगरानी सीसीटीवी एवं ड्रोन के जरिए भी की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे इसके लिए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थानाक्षेत्र भोपा व खतौली के अन्तर्गत आने वाले कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी भोपा, क्षेत्राधिकारी खतौली, थाना प्रभारी खतौली, थाना प्रभारी भोपा आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्थापन हेतु ड्यूटी पॉइंट्स को चेक किया गया। साथ ही मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था रहे इसके लिए चिन्हित विद्युत पॉल स्थानों को भी चेक किया गया। एसएसपी द्वारा सड़क, शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों के लिए चिन्हित स्थानों को चेक किया तथा अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्दशित किया गया साथ ही पर्याप्त ड्रोन कैमरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए इसके लिए अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र भोपा में गंग नहर पटरी मार्ग पर स्थित स्थायी चौकियों जौली व सीकरी तथा थानाक्षेत्र खतौली में अलखनंदा नहर पुल व जानसठ तिराहा चौकियों का निरीक्षण करते हुए अस्थायी रुप से बनने वाली चौकियों के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। गंग नहर पटरी मार्ग के किनारे झाडियों व पेडों की छटाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया जिससे कांवड़ यात्रियों को मार्ग में किसी असुविधा का सामना न करना पडे।

इनके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शिविर संचालकों से भी वार्ता की गयी तथा अधिनस्थ अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित शांति समिति की बैठक करने, पुलिस मित्रों से आपसी समन्वय स्थापित करने, श्रद्धालुओं की मदद के लिए पीआरवी पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने सहित अन्य आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया।