मुरादनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर रावली रोड कट के पास शनिवार दोपहर कार ने कांवड़िये को टक्कर मार दी। कांवड़िये ने कांवड़ खंडित होने की बात कही, इस पर गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और कार में जमकर तोड़फोड़ कर पलट दिया। चालक की भी पिटाई की। सूचना पर एसीपी व थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गाजियाबाद मार्ग लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर रखी है। हरिद्वार से आने वाले कांवड़ियों की हाईवे पर संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे गंगनहर की तरफ से आ रही कार ने रावली रोड कट के पास एक कांवड़िये को टक्कर मार दी तभी कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। कांवड़िये व चालक के बीच कहासुनी हो गई।

कांवड़ियों ने चालक को कार से निकालकर उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं उसकी कार में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया। बताया गया है कि कांवड़ियों ने कार को आग के हवाले करने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया। 30 मिनट से अधिक समय तक हंगामा चला।

हंगामा करते कांवड़ियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसीपी मसूरी नरेश कुमार व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कांवड़िये को गंगाजल लेकर आगे रवाना किया। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि कांवड़िये से कार टच होने पर हंगामा हुआ था। कार चालक नौबहार सिंह निवासी उखलारसी शराब के नशे में था, उसे हिरासत में लिया गया है।

बताया गया है कि उखलारसी निवासी नौबहार सिंह किसी काम से मोदीनगर गया था, वापस आते समय पिलर नंबर-968 से ट्रेफिक सिपाही से गांव जलालाबाद जाने की बात कहकर कार को कांवड़ियों वाली लेन में ले लिया था। इस कारण यह हादसा हो गया।