मुज़फ्फरनगर। विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जनपद में खुशियां मनाई जा रही हैं।
मंगलवार को मेरठ रोड स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंज बिहारी अग्रवाल के आवास पर एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार में लगे उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा में कौशल विकास विभाग के स्वतंत्रत प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पुरकाजी से भाजपा के पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल को भी चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया था।
जिन विधानसभा क्षेत्र में जनपद के इन दोनों नेताओं की ड्यूटी लगी थी, वह सभी सीटे भाजपा ने जीती हैं, जिसके चलते योगी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।