मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में दिनांक 15 व 16 फरवरी 2023 को शोटोकान कराटे ट्रेनिंग कैंप एवं शोटोकान कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फरनगर जिले के 15 स्कूलों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ मौ0 मुज्जसिम व प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया सेंसई नीरज सैनी ने फीता काटकर किया। कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैम्प में सभी बच्चों को जापान की अद्भुत टैक्निक के साथ-साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि मुश्किल आने पर अपनी आत्मरक्षा के साथ-साथ जरूरतमत लोगों की भी मद्द की जा सके। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मौ0 मुज्जसिम, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया और कोच सेंसई नीरज सैनी द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

ट्रॉफी प्राप्त करने वाले प्रतिभागी निम्न प्रकार है जूनियर वर्ग में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर से अनन्त कुमार, अदिति, अनुश्री दहिया, सोनाक्षी, न्यू होरीजन स्कूल, आरव सैनी, आरव शर्मा, उत्कर्ष, भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर से भूमि ठाकुर, साक्षी गर्ग, मदर इंडिया इण्टर कॉलेज से आयु सैनी, डी0एस0 पब्लिक स्कूल से धनराज, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर से दक्ष सैनी, दी एस0डी0 पब्लिक स्कूल से कुशाग्र, एस0डी0 पब्लिक स्कूल से आद्विक बालियान, मालवीय विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल से अक्षरा चौधरी, विवेव विद्या मंदिर से हितेश शर्मा, होली ऐजल्स पब्लिक स्कूल से मनन भारद्वाज, राजवंश इण्टर कॉलेज से आशु पाल, एस0एस0 मंदिर इण्टर कॉलेज काकुश राजपुत।

सीनियर वर्ग में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर से हर्षित गुप्ता, लक्ष्य नायक, परी सहरावत, दिव्यांश सहरावत, प्रज्ञा और परी दहिया, ग्रीन चैम्बर पब्लिक स्कूल से कनिष्का दयाल, एस0डी0 मैनेजमेंट कॉलेज से आरती कश्यप। अन्त में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, सेंसई नीरज सैनी, नितिन बालियान व मौ0 मुज्जसिम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।