मुंबई. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी के बाद साथ में अपना न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेट किया. विक्की कौशल अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कैटरीना के नए साल को और खास बनाने के लिए मुंबई पहुंचे थे. नए साल के जश्न के बाद विक्की वापस अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लौट गए हैं. साल के पहले दिन उन्हें (विक्की कौशल) प्यार से विदा करने के लिए कैटरीना एयरपोर्ट पर पहुंचीं, इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक-दूसरे से दूर जाने की उदासी साफ दिखाई दे रही थी.
कैटरीना और विक्की कौशल ने कभी अपना प्यार जगजाहिर नहीं किया. शादी की तमाम खबरों के बीच उन्होंने अपनी शादी की खबरों पर आखिरी दिन तक चुप्पी नहीं तोड़ी. 7 फेरे लेने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस किया. विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवीज की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इन सब के बीच वह शादी के बाद कैटरीना के संग पहला न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेट करने के लिए शूटिंग छोड़कर घर पहुंचे.
शादी के बाद पहला न्यू ईयर 2022 मनाने के बाद अब विक्की कौशल वापस अपने काम पर पहुंच गए हैं. साल के पहले ही दिन उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. विक्की को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए कैटरीना उनके साथ पहुंचीं. गाड़ी से उतरने से पहले विक्की ने कैटरीना एक दूसरे को प्यार से हग किया, किस किया. इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक-दूसरे से बिछड़ने का गम साफ दिख रहा था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैटरीना नाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं और शायद यही कारण रहा है कि वह गाड़ी से बाहर नहीं निकली.
कोरोना सेफ्टी के देखते हुए दोनों ने मास्क लगाया हुआ था. कैट-विक्की का ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों के प्यार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स को दोनों का प्यार काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- ‘ये प्यार है’. एक अन्य ने लिखा- ‘उनके चेहरे पर उदासी देखी जा सकती है’. एक अन्य ने लिखा- ‘हाउ स्वीट…’. एक अन्य ने लिखा- ‘होता है होता है नए नए में ऐसे ही होता है’. दोनों के एक फैन ने लिखा- ‘ईश्वर से यही दुआ है, ये प्यार हमेशा बना रहे’.
विक्की कौशल ने एक पोस्ट लिखकर बताया था कि वो काम पर वापसी कर रहे हैं. इस वक्त वह लक्ष्मण उतरेकर की रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग इंदौर में कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान हैं. इंदौर में इसका 30 से 40 दिन का शेड्यूल है.
आपको बता दें कि दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में अपने परिवारों और नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली है. दोनों की शाही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.