मुजफ्फरनगर। आज कवाल के पास मलिकपुरा में सचिन और गौरव की पुण्यतिथि पर हवन में आहुति देते हुए और श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपा के तमाम नेता पहुंचे।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, विधायक खतौली विक्रम सैनी , रामकुमार शर्मा, विजय राठी, संजू राठी , संजय कोरी और राजकुमार राठी आदि ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के अस्वस्थ होने के कारण उनके भाई ने गांव में आयोजित हवन में भाग लिया।
ज्ञात रहे कि सचिन गौरव की हत्या के बाद ही पूरे जिले और आसपास के इलाकों में 2013 में दंगे भडके उठे थे। आज उनकी पुण्य तिथि पर बडी संख्या में लोग मलिकपुरा पहुंचे और वहां आयोजित यज्ञ में भाग लिया व उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।