मेरठ। उत्‍तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाला है। जिसे लेकर राजनैतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। खासकर आम आदमी पार्टी इस चुनाव को लेकर काफी जोर लगा रही है। इसी के मद्देनजर मेरठ में किसान महापंचायत बुलाई गई थी।

इस पंचायत को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारियां पहले से ही कर रखी थी। इस महापंचायत में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। उन्‍होंने अपने भाषणों से किसानों को आकर्षित किया। साथ ही मंहगाई और सरकार को घेरने वाले पांच बिदुओं को लेकर 2022 की चुनावी पृष्‍ठभूमि तैयार कर गए।

मंहगाई को लेकर सरकार को घेरा : सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी व केंद्र सरकार पर मंहगाई को लेकर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने गैस, पट्रोल व डीजल व आम जरुरत की चीजों की बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार से जवाब मांगा। उन्‍होंने महापंचायत में मौजूद लोगों से सवाल करते हुए कहा कि आखिर बताइए महंगाई क्‍यों कम हो रही है। यही सवाल उन्‍होंने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ से भी पूछा और इस पर ऐलान करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो महंगाई खत्‍म कर देगी। लोगों की जरुरत की चीजें सस्‍ती हो जाएंगी।

यूपी सरकार को गन्‍ने के भुगतान को लेकर घेरा : अरविंद केजरीवाल खास फोकस अपने भाषण में गन्‍ना पर रहा। उन्‍होंने इस मुद्दे से किसानों को अपनी ओर ध्‍यान केंद्रीत कराया। उन्‍होंने कहा कि सरकार एमएसपी की बात करती है, लेकिन यहां यूपी सरकार ने 1800 करोड़ गन्‍ना बकाया है। यह सरकार मील मालिकों की हितैषी हो गई है। उन्‍होंने आगे कहते हुए कहा कि दिल्‍ली में मैंन बिजली कंपनियों को ठीक कर दिया। यहां पर आप की सरकार आने के बाद मील मालिकों को ठीक कर दूंगा।

एमएसपी को लेकर साधा निशानाः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आए। उन्‍होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर कहा कि सरकार के जब एक नेता से मैंने पूछा कि एमएसपी क्‍यों नहीं दे रहे हैं तो उन्‍होंने क‍हा कि एमएसपी देने में करीब 17 हजार करोड़ का खर्च आएगा। आगे उन्‍होंने कहा कि ऐसा सरकार एमएसपी देना नहीं चाहती, इस कारण इसकी गारंटी भी नहीं दे रही है। कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार रहती तो किसानों के लिए कितना भी खर्च कर देती।