कुरुक्षेत्र। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वालीं महिला पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें उतरी हैं। केंद्र सरकार से बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत की अहम बैठक हुई, जिसमें पंचायत के सदस्यों के बीच ही बवाल हो गया। महिला पहलवानों के समर्थन में आए लोगों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों का समर्थन करने के लिए अहम बैठक बुलाई गई थी। इसमें लोग माइक की मदद से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान, सामने बैठे लोगों में कई लोग उठकर मंच की ओर बढ़ गए।  बैठक में शामिल हुए सदस्य किस तरह एक-दूसरे से उलझ रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग बीच- बचाव करने के लिए भी उतरे और फिर जाकर मामला शांत हुआ।

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों का आरोप है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रहते हुए बृजभूषण सिंह ने उनके और अन्य पहलवानों के साथ यौन शोषण किया। इसको लेकर पहलवानों ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में दायर दो मामलों में कई आरोप लगाए गए हैं। मदद के बदले सेक्सुअल फेवर की मांग, गलत तरीके से शरीर को छूना आदि समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले गुरुवार को मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में भी एक अहम खाप महापंचायत हुई।

बालियान खाप के प्रमुख और भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने यह खाप महापंचायत बुलाई थी जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खापों के प्रमुख ने हिस्सा लिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खाप महापंचायत के सदस्य महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति और सरकार से मुलाकात के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई पर कोई फैसला नहीं होता है तो महापंचायत अगला कदम उठाएगी।

महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा, “आंदोलनकारी पहलवानों के समर्थन में खापों के प्रतिनिधि राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे तथा यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक प्रदर्शनकारी पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता।“ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि महापंचायत के सदस्य राष्ट्रपति से कब मिलेंगे। राकेश टिकैत ने कहा, “हम राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे और अगर वे (बृजभूषण शरण सिंह पर) कोई फैसला नहीं लेते हैं, तो हम अगला कदम उठाएंगे।“

मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेताओं साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट निवर्तमान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में हर की पौड़ी पहुंचे थे। बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। ये सभी पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने पदक बहाने गए थे लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने अपनी मांगे मानने के लिए पांच दिन का समय दिया है।