मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर काम करने वाले कर्मचारी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सेवा केंद्र पर ही लूट करा दी। पुलिस ने महज छह घंटे में लूट का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मार्केट में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र स्थित है। सेवा केंद्र के संचालक मोहल्ला सैनी नगर निवासी डॉ. सहेंद्र पाल खिवालिया है, जिन्होंने सेवा केंद्र पर दो कर्मचारी रखे हुए हैं। शुक्रवार दोपहर 2.10 बजे दोनों कर्मचारी रुबीना और अजय सेवा केंद्र पर थे। उसी समय बाइक सवार एक युवक हेलमेट लगाए सेवा केंद्र पर पहुंचा और अंदर पहुंचते ही दोनों कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर गल्ले में रखे एक लाख 34 हजार पांच सौ रुपये लूट लिए और फरार हो गया।

दिनदहाड़े लूट की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गी ने भी मौके पर पहुंचकर जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। घटना के महज छह घंटे बाद ही थाना पुलिस ने सेवा केंद्र के कर्मचारी अजय और उसके साथी रवि को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया।

सीओ राकेश सिंह ने बताया कि कर्मचारी अजय ने ही अपने साथी रवि के साथ मिलकर सेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटे गए करीब 65 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं, जिन्हें 1.34 लाख रुपये बताया जा रहा था। इसके साथ ही उनसे तमंचा-कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी गांव भैंसी के रहने वाले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।