कुछ दिन पूर्व कस्बा खतौली में बुढ़ाना रोड स्थित एक धार्मिक स्थल को प्रशासन की मौजूदगी में गिराया गया था, जिसमें प्रशासन का कहना था जहां पर धार्मिक स्थल बना हुआ है वह सरकारी जमीन है उस पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। शिकायत पर पहुंचे एसडीएम इंद्रकांत त्रिवेदी व पुलिस फोर्स ने धार्मिक स्थल को अवैध बताते हुए वहां के स्थानीय लोगों से गिरवा दिया था, जिससे एक समाज के लोगों में प्रशासन के प्रति रोष फैल गया।

एक संप्रदाय के लोगों ने प्रकरण के बारे में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को अवगत कराया, उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट ही किया था, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। धार्मिक स्थल गिराए जाने के बाद से एक संप्रदाय के लोगों में बढ़ते तनाव को देखते हुए शुक्रवार को नगर में आरपीएफ की एक प्लाटून को तैनात कर दिया गया है।

बता दे कि प्रकरण को लेकर गुरुवार को अल्पसंख्यक समाज के अधिकारी अर्चना ने धार्मिक स्थल का निरीक्षण भी किया था। हालांकि पुलिस ने इस प्रकरण में दो लोगों के विरुद्ध कोतवाली में केस दर्ज भी किया है। बुढाना रोड पर निर्माणाधीन धार्मिक स्थल की दीवार गिराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरूवार को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने टूटे धार्मिक स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद समाज के लोगों से भी वार्ता की। अधिकारी ने जमीन को वक्फ बोर्ड की बताया है। हालांकि, समाज के लोगों में प्रशासन के विरूद्ध अभी भी रोष बना हुआ है। प्रकरण में एआईएमआईएम के अध्यक्ष द्वारा किए गएं ट्वीट से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।