मुजफ्फरनगर। नई मंडी व कोतवाली क्षेत्र से दो अलग अलग मामलों में दो युवतियों का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवतिों की बरामदगी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नई मंडी क्षेत्र के गांव बागोवाली निवासी एक महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी घर पर अकेली थी। आरोप है कि आमिर निवासी चौकडा उसकी बेटी का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। बेटी घर से एक लाख तीस हजार रुपये की नकदी, लाखों के जेवरात भी साथ लेकर गयी है। वहीं सिविलि लाइन क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि पडोस में रहने वाला महेश का साला देवेन्द्र उसकी बहन से अपने भांजे विजय की शादी कराना चाहता था। कई बार उन्होंने इस बात को लेकर दबाव भी बनाया। उसके बाद उसने अपनी बहन की शादी कहीं ओर तय कर दी। आरोप है कि आरोपी गोना प्राची, महेश, देवेन्द्र, विनित, विजय प्रजापति ने उसकी बहन का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। बहन घर में रखे एक लाख 65 हजार रुपये नकद व सोने चादी के जेवरात भी साथ लेकर गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।