प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किदवई नगर निवासी युवक चांद (22) की दो युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे उधार दिए गए रुपये वापस न देने का मामला बताया गया है। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव सुजड़ू के जंगल से शव बरामद किया है।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि 11 जून को चांद अचानक लापता हो गया था 13 जून को उसके पिता नूर हसन ने शहर कोतवाली पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने सुजड़ू निवासी वाजिद और आसिफ को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। दोनों ने चांद की चाकू से गोदकर हत्या कर शव जंगल में फेंकने की बात स्वीकार की।
वहीं पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि वाजिद ने चांद को 43 हजार उधार दिए थे। वह वापस नहीं कर रहा था इसी कारण हत्या की है। पुलिस हत्यारोपियों से पूछताछ कर रही है।