मुजफ्फरनगर। किसान यूनियन भारत के किसानों व मजदूरों का संगठन द्वारा आज जनपद में प्रदूषण का मामला उठाते हुए डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को महबूब अंसारी सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रदेश महासचिव की सरपरस्ती में जिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान इसमें बताया गया कि जानसठ रोड स्थित शेरनगर के बीच एक केमिकल प्लांट सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड स्थित है। इस प्लांट से प्रदूषित पानी जमीन के नीचे उतरता है जिससे गांव का पानी बड़ा प्रदूषित हो गया है और वह प्रदूषित धुआं भी छोड़ता है।

इस प्लांट में कोई चिमनी भी नहीं है, जिससे गांव का आक्सीजन भी प्रदूषित हो गया है। इन दोनों वजह से गांव के छोटी उम्र के बच्चे कैंसर सांस इत्यादि बीमारी के शिकार हो रहे हैं। गांव में 200 फीट तक भी पानी पीने योग्य नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यदि अब भी कदम नहीं उठाया गया तो किसान यूनियन सरल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड पर तालाबंदी करने के लिए मजबूर होगी।

इस मौके पर महबूब अली, नफीस अहमद अंसारी, हुसैनी, प्रवीण कुमार, हारुन अंसारी, अरमान मलिक, यासीन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, मोहम्मद इस्लाम, कमर जहां और मोनू अंसारी आदि उपस्थित रहे।