नई दिल्ली। भारत ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम की नजरें अब आज यानि के रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतने पर लगी है, जिसके साथ ही वह रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगा देगी। सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब अपने अंतिम मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकती है। रोहित ने दूसरे मैच की समाप्ति के बाद इस बात का संकेत दे दिया था कि वो अगले मैच में नए खिलाड़ियों को मौका देंगे।
हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी चुनौती ईशान किशन की जगह दूसरे ओपनर को तलाशना होगा। किशन को दूसरे मैच में सिर पर खतरनाक बाउंसर लग गई थी और मैच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में ईशान का तीसरे मैच से बाहर रहना तय लग रहा है। उन्होंने रोहित के साथ ओपनिंग की थी और अब उनके बाहर रहने पर संजू सैमसन कप्तान के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। सैमसन ने पिछले मैच में 25 गेंदों पर 39 रन बनाए थे।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है। मयंक अग्रवाल और वेंकटेश अय्यर भी ओपनिंग करने में सक्षम हैं और वे बैकअप ओपनर के रूप में मौजूद हैं। अग्रवाल को ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया है। ईशान की जगह मयंक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कप्तान रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रवि बिश्नोई को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा आवेश खान को भी हर्षल पटेल की जगह मौका मिल सकता है, जो पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई।