मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यालय ने जनपद को 24 जोन और 118 सैक्टर में बांटा है। वहीं चुनाव कराने के लिए 1060 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रों पर 17 लाख 2 हजार 230 मतदाता अपना वोट डालकर अपने-अपने गांव की सरकार को चुनेगे।
पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने जा रहा है। नये सिरे से हुए आरक्षण को लेकर आपत्तियां आ रही है। आपत्तियों को निस्तारण होने के बाद आरक्षण की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके बाद चुनाव कराने के लिए आचार संहिता की घोषण हो जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दावेदारों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। होइकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव को लेकर नये सिरे से प्रस्तावित आरक्षण किया गया है। प्रस्तावित आरक्षण सूची जारी होने के बाद आपत्तियों का दौर शुरू हो गया है। उधर उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। गांव में सरकार बनाने के लिए आपसी बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है।