मुजफ्फरनगर. अदालतों में प्रभावी तरीके से वादों की पैरवी करने पर देश में यूपी को पहला स्थान मिला है। जबकि प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिला दसवें नंबर पर रहा। यूपी की चल वैजयंती जिले में पहुंची। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने चल वैजयंती को डीजीसी राजीव शर्मा और अन्य अधिवक्ताओं को दिया।
डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि अभियोजन में मजबूत पैरवी के लिए यूपी को पहला स्थान मिला है। प्रदेश की चल वैजयंती को हर जिले में ले जाया जा रहा है। मंगलवार को यह जिले में पहुंची तो अधिवक्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। मुजफ्फरनगर प्रदेश में दसवें स्थान पर है।
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने डीजीसी राजीव शर्मा व ओपी मिश्रा अपर निदेशक अभियोजन व अन्य शासकीय अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित। सहायक शासकीय शासकीय अधिवक्ता मनमोहन वर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, ललित कुमार, राजेश शर्मा, आशीष त्यागी, सत्येंद्र कुमार, कमल कुमार, रेनू शर्मा, संजीव कुमार त्यागी, प्रदीप कुमार शर्मा, कुलदीप पुंडीर, परविंदर कुमार, जोगिंदर कुमार, अमित कुमार त्यागी, अरुण कुमार, कुलदीप कुमार, नीरज कांत मलिक, प्रदीप बालियान और दिनेश सिंह पुंडीर मौजूद रहे।