जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी के लिए नियत दिवसों के अन्तर्गत राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जनपद स्थित देशी शराब-विदेशी मदिरा, बियर, भांग व प्रिरट आदि के थोक-फुटकर बिक्त्री के समस्त अनुज्ञापन गणतंत्र दिवस को बन्द रखे जायेगें। बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल- अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।