मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई टी आई भोपा के तत्वाधान मे एक दिवसीय रोजगार मेला विधानसभा क्षेत्र मीरापुर में आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मे जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई टी आई, भोपा के तत्वाधान मे एक दिवसीय रोजगार मेला विधानसभा क्षेत्र मीरापुर में आयोजित किया गया जिसमें 05 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा 157 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया व 44 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले का उद्घाटन डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर व अनिल कुमार राठी ब्लॉक प्रमुख मोरना द्वारा किया गया। मुख्य आयोजक मुकेश प्रताप सिंह नोडल प्रधानाचार्य आई टी आई मुजफ्फरनगर ,श्रीमति पारुल सिंहल प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी, डा सोनाली सिंह सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
संकल्प योजना के अन्तर्गत सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को निर्भया किट वितरित की गई। मेले मे प्रदीप त्यागी, सचिन बालियान, शिव शंकर, प्रदीप कुमार, राधे श्याम, संतोष राठौड़ का विशेष सहयोग रहा।