मुजफ्फरनगर। जिले की चीनी मिलों में किसान इस सत्र में अब तक 1537 करोड़ का गन्ना चीनी मिलों में डाल चुके हैं। चीनी मिलें किसानों का अब तक 1065 करोड़ का भुगतान कर चुकी हैं। भैसाना और मोरना को छोड़कर सभी चीनी मिलों की भुगतान की गति सही है। खतौली, मंसूरपुर और टिकौला किसानों का 14 दिन में भुगतान कर रही है।
जिले की भैसाना चीनी मिल ही एक मात्र ऐसी चीनी मिल है, जो अब तक इस सत्र का भुगतान प्रारंभ नहीं कर पाई है। चीनी मिल पर गत सत्र का भी लगभग 70 करोड़ बकाया है। दूसरी चीनी मिल मोरना है 78 करोड़ के मुकाबले किसानों का इस सत्र का 23 करोड़ का भुगतान कर पाई है। यह चीनी मिल किसानों का इस सत्र का 26 नवंबर तक का भुगतान कर चुकी है। रोहाना चीनी मिल सात जनवरी तक का भुगतान कर चुकी है।
खाईखेड़ी मिल ने 13 जनवरी तक का भुगतान किया है। तितावी चीनी मिल पांच जनवरी तक का भुगतान कर चुकी है। खतौली मिल इस सत्र का 21 जनवरी तक का, मंसूरपुर 23 जनवरी तक का और टिकौला 24 जनवरी तक का भुगतान कर चुकी है। तीनों चीन मिल 14 दिन से पहले किसानों के खाते में गन्ने का भुगतान डाल रही है।
चीनी मिल भुगतान तिथि
खतौली 21 जनवरी
तितावी 5 जनवरी
भैसाना पूरा बकाया
मंसूरपुर 23 जनवरी
टिकौला 24 जनवरी
खाईखेड़ी 13 जनवरी
रोहाना 7 जनवरी
मोरना 26 नवंबर
भुगतान की स्थिति बेहतर
जिले में गन्ना भुगतान की स्थिति बेहतर है। तीन चीनी मिल 14 दिन से पहले ही निरंतर भुगतान कर रही है। तीनों एक माह के अंदर किसानों का भुगतान कर रही है। मोरना चीन मिल भी लगातार भुगतान कर रही है। केवल भैसाना ने ही इस सत्र का अब तक भुगतान नहीं किया है। 14 दिन के अंदर चीनी मिलों को 1300 करोड़ का भुगतान करना था, जिसमें 1065 करोड़ का भुगतान हो चुका है। भुगतान की प्रगति 82 प्रतिशत है। – आरडी द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी