मुजफ्फरनगर, भोपा। मलपुरा गांव के ग्रामीणों ने पंचायत कर भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं और भाजपा प्रत्याशी के प्रति नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ भाजपा नेता उनके गांव से प्रत्याशी और भाजपा के बड़े नेताओं को जान बूझकर दूर कर रहे हैं।
शुक्रवार देर शाम यहां के ग्रामीणों प्रदीप त्यागी, रमन त्यागी, ओमपाल त्यागी, ब्रहम सिंह त्यागी, राहुल त्यागी, सूर्य देव, विनय त्यागी, रोबिन त्यागी, संजय,अमित त्यागी, अशोक त्यागी, मूलचंद त्यागी, डा. ब्रहम सिंह, अनिल आदि ने बताया कि स्थानीय नेता भाजपा प्रत्याशी को मलपुरा गांव से दूर रखते हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर एक बार भी उनके गांव में नहीं आए हैं। तीन दिन पूर्व भोपा में आयोजित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में भी गांव के किसी एक व्यक्ति को भी नहीं बुलाया गया। ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार वह भाजपा व भाजपा प्रत्याशी का विरोध करेंगे। पंचायत में कृष्ण स्वरूप, पवन ताराचंद, अनुज, बृजेश, भूदेव, श्रवण, विरेंदर, सुंदर, ऋषिराज, प्रदीप, भोपाल त्यागी, नीटू, दीपू, हरिओम, प्रमोद, सुधीर आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्रहम सिंह त्यागी ने व संचालन जय भगवान त्यागी ने किया।