मेरठ. कोरोना की चौथी लहर में मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गई। साथ ही 11 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। एक मरीज की मौत और 11 नए केस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक तालियान ने कोरोना से मरीज की मौत की पुष्टि की है।

मेरठ जनपद में लंबे समय बाद कोरोना से किसी मरीज की मौत हुई है। मृतक मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह का बताया गया है, जो पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना से मरीज की मौत के बाद मवाना सीएचसी द्वारा मृतक के परिजनों की भी जांच कराई गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 2107 सैंपल की जांच में कोरोना के 11 नए मरीज की पुष्टि हुई। मवाना के मरीज की मौत हो गई। मौत का कारण किडनी फेल होना है। मृतक की उम्र 82 वर्ष बताई गई है। आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस तरह अब जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। छह मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 38 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।