मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल पर शिवलिंग की स्थापना को लेकर क्रांति सेना और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए और क्रांति सेना ने टाउन हॉल परिसर में यज्ञ और हवन शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि यह विवाद पीपल का वृक्ष काटे जाने पर शुरु हुआ था जिसके बाद शिवलिंग स्थापना को लेकर क्रांति सेना के कार्यकर्ता अड़े है। शुक्रवार को टाउन हॉल में क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में यज्ञ और हवन शुरू कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।