मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हिंदु अल्पसंख्यकों की लगातार हो रही हत्याओं के मामले में देश के सत्ता पक्ष व विपक्ष की दोगली राजनीति के विरोध में प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, अखिलेश यादव व जयंत चौधरी के चित्रों पर लाल रंग पोतकर आक्रोश जताया।

क्रांति सेना के सैकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ता रविवार को प्रकाश मार्किट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और यहाँ से प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, महिला शाखा मंडल प्रभारी पूनम अग्रवाल व पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेर्तत्व में नारेबाजी करते हुए प्रकाश चौक पहुँचे। इस अवसर पर क्रांति सेना नेताआंे ने सत्ताधारी दल भाजपा के अलावा विपक्ष की भूमिका की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जहाँ लखीमपुर में वोटबैंक को हासिल करने के लिए सारा विपक्ष एकजुट हो गया, वही सत्ताधारी दल ने भी आनन फानन में मुआवजे और मृतक आश्रितों को नौकरी की घोषणा कर दी।

जबकि जम्मू कश्मीर में आईडी देखकर आठ अल्पसंख्यकों की हत्या के मामले में विपक्ष भी गूंगा हो गया, वही सत्ताधारी भाजपा के लोगों को भी मृतको की मदद के नाम पर लकवा मार गया है। क्रांति सेना नेताओ ने मांग करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में मारे गए सभी हिंदुआंे के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा व परिजन को सरकारी नोकरी दी जाए। प्रदर्शन के दौरान प्रकाश चौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

प्रदर्शन में मुख्य रूप अनुज चौधरी, राजेश कश्यप, अवनीश चौहान, आलोक अग्रवाल, आशीष मिश्रा, बसन्त कश्यप, महिला जिला प्रभारी प्रेम लता शर्मा , रविन्द्र सैनी, शैलेन्द्र शर्मा, अमित सैनी, कुलदीप सूर्यवंशी, नेहा गोयल, सरला शर्मा, सीमा ठाकुर, रेणु वर्मा, पारुल चंचल, सुमन प्रजापति, राखी प्रजापति, अजय सैनी, जोगिंदर, भोपाल, राजाराम चौहान आदि शामिल थे।